Man Sundar Serial :- अग्नि का नए नाटक को रूही सबके सामने ला पाएगी :- Hindi TV Serial Update

किस्मत की लकीरों से सीरियल मे आ गए है 2 नए ट्विस्ट.इस सीरियल जहा कीर्ति की जिंदगी ने ले लिया नया मोड़ बता दे की इस सीरियल में कीर्ति बनने वाली है पुलिस ऑफिसर और वह जीप से उतरकर वरुण के पास जाते हुए नजर आ रही है.वरुण उसे पुलिस की वर्दी में देखकर बहुत खुश हो जाता है.लेकिन दूसरी तरफ श्रद्धा की जिंदगी में छा रहे है गम के बादल क्योंकि श्रद्धा अभय की हालत को लेकर बहुत ही परेशान नजर आ रही है.
लेकिन इस करवा चौथ के दिन श्रद्धा पूजा करने लगती है तभी अभय को आ जाता है होश.वह उठकर श्रद्धा के पास जाता है और श्रद्धा को कहता है की तुम कोन और ऐसा कहकर उसे धक्का दे देता है.इस करवा चौथ के दिन अभय होश में तो आनेवाला है लेकिन उसकी याददाश पूरी तरह से खत्म होने वाली है.इसलिए वह श्रद्धा को भी नही पहचानता है.अब आने वाले एपिसोड मे यह ट्विस्ट क्या क्या नए रंग दिखायेगा यह देखने वाली बात रहेगी ज्यादा खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे.
Comments
Post a Comment